उत्तर प्रदेशसीतापुर

जिलाधिकारी ने नहरों के सिल्ट सफाई कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

 टेलों तक शीघ्र पानी पहुंचाने हेतु दिए निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय 
सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जनपद की नहरों में हुई सिल्ट सफाई का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील सदर एवं तहसील मिश्रिख की नहरों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण कराते हुए निर्धारित रोस्टर के अनुसार जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने रामकोट रजबहा, मिश्रिख रजबहा, दौलतपुर माइनर, उदयपुर माइनर, रामकोट माइनर का विभिन्न स्थलों पर निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता भी देखी। निरीक्षण के समय उपस्थित ग्रामीणों से जिलाधिकारी ने कार्यों एवं जलापूर्ति के विषय में जानकारी भी ली एवं ग्रामीणों द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि नहरों की टेलों पर शीघ्र पानी पहुंचाने पहुंचाया जाय एवं कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण भी किया जाय।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता विशाल पोरवाल ने बताया कि जनपद की 129 नहरों में 749 कि0मी0 की सिल्ट सफाई का कार्य कराया गया है। दिनांक 13 दिसम्बर 2024 को बनबसा स्थिति मुख्य नहर से पानी का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है, शीघ्र ही कृषकों को रबी फसल की सिंचाई हेतु समस्त टेलों पर पानी उपलब्ध हो जायेगा।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता विशाल पोरवाल, जूनियर इंजीनियर अंकित कुशवाहा, शिवम, हंस कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button