अयोध्याउत्तर प्रदेश
हिमांशु प्रजापति के यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण होने (आई ए एस) बनने पर जिला पंचायत सदस्य अजय रावत ने दी बधाई

हरिश्चन्द्र मौर्य / बालजी दैनिक हिन्दी
सोहावल अयोधाया । सोहावल के कपासी निवासी शिक्षक पुत्र हिमांशु प्रजापति के यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण आई ए एस बनने पर जिला पंचायत सदस्य अजय रावत ने दी बधाई। अजय रावत ने क्षेत्र का सम्मान बढ़ाने वाले हिमांशु के घर पहुंचकर बढ़ाया हौसला।जिला पंचायत सदस्य ने हिमांशु का मुंह मीठा कराके व माला पहना कर दी सफलता की बधाई।अजय रावत ने कहा कि हिमांशु की सफलता से सोहावल ही नहीं बल्कि पूरे जिले का हुआ है सम्मान। प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर सारा में कार्यरत शिक्षक कपासी निवासी देव नारायण प्रजापति के पुत्र हैं हिमांशु। हिमांशु के घर बधाई देने वालों का लगा तांता।