उत्तर प्रदेशसीतापुर
डीएम ने किया रेडियो खेतान लिó का निरीक्षण व देखी व्यवस्थाएं

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कन्दुनी स्थित रेडिको खेतान लि0 का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कंपनी की विभिन्न इकाइयों एवं प्रक्रियाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
इस दौरान आयोजित बैठक में रेडिको खेतान लि0 कन्दुनी के यूनिट हेड हरिशंकर शुक्ला ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कम्पनी की स्थापना, प्रोडक्शन यूनिट, उत्पादों एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने सी0एस0आर0 के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी गतिविधियों की भी जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए सी0एस0आर0 के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी गतिविधियों को और अधिक प्रभावी रूप से लागू किया जाये। स्थानीय किसानों के साथ गोष्ठी आयोजित कर कच्चे माल के रूप में प्रयोग होने वाले मक्के की खेती को जनपद में बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया जाये तथा आवश्यक प्रशिक्षण, उन्नत बीज, तकनीकी सहायता आदि प्रदान की जाये, जिससे किसानों की आय बढ़ सके। उपजिलाधिकारी बिसवां ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से मक्के की खेती हेतु किसानों को प्रशिक्षण आदि प्रदान किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कंपनी के विभिन्न यूनिटों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्पूर्ण प्रक्रिया, सुरक्षात्मक प्रबंध, बारकोडिंग, पैकिंग, बाटलिंग आदि का भी निरीक्षण भी किया। उन्होंने रेडिको खेतान की पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दीं।
इस दौरान उपजिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार, जिला आबकारी अधिकारी के0पी0 यादव, सहायक आबकारी आयुक्त रेडिको प्रमोद गोयल, यूनिट हेड हरिशंकर शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।