डीएम नेहा शर्मा ने आवासीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को उपलब्ध सुविधाओं का लिया संज्ञान, गुणवत्तापूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

व्यवस्थाओं को और बेहतर कर 7 दिवस में आख्या तलब, सेवा प्रदाता एजेंसी पर अनुबंध की शर्तों के अनुरूप कार्रवाई के संकेत
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा, 3 मई 2025: जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा जनपद के आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता के संबंध में गंभीरता पूर्वक संज्ञान लिया गया है। अटल आवासीय विद्यालय, सिसवा (मनकापुर) में औचक निरीक्षण के उपरांत विद्यालय प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि सभी व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार सुनिश्चित करते हुए 7 दिवस की अवधि में आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही, अनुबंध की शर्तों का पालन न किए जाने की दशा में संबंधित सेवा प्रदाता एजेंसी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही जनपद के समस्त अटल आवासीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्रदत्त सुविधाओं के सत्यापन हेतु समस्त उप जिलाधिकारियों को औचक निरीक्षण करने के निर्देश निर्गत किए गए थे। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी मनकापुर द्वारा दिनांक 23 अप्रैल 2025 को उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया गया।
उक्त निरीक्षण आख्या में यह तथ्य प्रकाश में आया कि विद्यालय की मेस व्यवस्था अपेक्षित स्तर पर क्रियाशील नहीं पाई गई, निर्धारित मेन्यू के अनुरूप नाश्ता एवं भोजन की आपूर्ति में कमी देखी गई तथा वाशरूम की स्वच्छता की स्थिति भी संतोषजनक नहीं थी।
उक्त के संबंध में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि आवासीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को एक सुरक्षित, स्वच्छ तथा पोषणयुक्त वातावरण प्रदान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि विद्यालयीय व्यवस्थाओं की नियमित रूप से समीक्षा एवं निगरानी सुनिश्चित की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की स्थिति की पुनरावृत्ति न हो।