उत्तर प्रदेशगोण्डा

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर चल रही योजनाओं के रैंकिंग की डीएम ने की समीक्षा बैठक

खराब रैंकिंग वाले विभागों को लगाई कड़ी फटकार, दिये आवश्यक निर्देश

समीक्षा में प्रोजेक्टर मैनेजर अयोध्या सेतु निगम की सैलरी रोकने के दिये निर्देश-डीएम

एनआरएलएम की समीक्षा में खराब प्रगति पर बीएमएम कटरा बाजार, वजीरगंज तथा बभनजोत की सैलरी रोकने के दिये निर्देश

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा 18 नवम्बर, 2024। सोमवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही योजनाओं के रैंकिंग की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने एनआरएलएम विभाग, जल निगम विभाग, फैमिली आईडी, पंचायत विभाग, विद्युत विभाग, पर्यटन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रोवेशन विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग आदि विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागी अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे एनआरएलएम विभाग की खराब प्रगति पर बीएमएम कटरा बाजार, वजीरगंज तथा बभनजोत की सैलरी रोकने के निर्देश डीसी एनआरएलएम जेएन राव को दिये हैं। जल जीवन मिशन विभाग की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित क्षेत्र के जेई एवं कार्यदायी संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। फैमिली आईडी की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिवस में प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये हैं। अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रोजेक्टर मैनेजर अयोध्या सेतु निगम की सैलरी रोकने के निर्देश दिये हैं।
समीक्षा के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों/ योजनाओं की बराबर समीक्षा करते रहें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। कहा कि संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग छोटी से छोटी कमी पर ध्यान देते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ, जिला प्रोवेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सहायक पर्यटन अधिकारी वन्दना पाण्डेय, एक्सईएएन विद्युत राधेश्याम भाष्कर, नेडा विभाग, सिंचाई विभाग सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button