नगर क्षेत्र में कूड़ा उठाने में लापरवाही मिलने पर डीएम ने लिया संज्ञान, सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा, 7 मई 2025: जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अंतर्गत गोंडा नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए बुधवार को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वच्छ भारत मिशन) को निर्देशित किया है कि नगर क्षेत्र में दोनों पालियों में नियमित निरीक्षण कराया जाए एवं समस्त कचरा निर्धारित स्थलों पर समय से निस्तारित हो। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कर्मचारी की लापरवाही पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी एवं स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि सफाई व्यवस्था की नियमित निगरानी कर साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
बता दें, नगर भ्रमण के दौरान पुलिस लाइन रोड, हाउसिंग कॉलोनी, कचहरी रोड, बस स्टेशन, कोतवाली के सामने एवं वृद्धाश्रम सहित अन्य स्थलों पर कचरा जमा पाया गया। इसके अतिरिक्त पोर्टरगंज, फोर्बिसगंज तथा पंतनगर सहित अन्य कई स्थानों पर कई दिनों तक कचरा जमा रहने की शिकायतें भी आई हैं। ऐसे में जिलाधिकारी के यह निर्देश नगर को स्वच्छ एवं जनस्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित बनाए रखने हेतु निर्गत किए गए हैं।