धनिया की सिंचाई के दौरान खेत में मारपीट, महिला और पति पर लाठी-डंडों से हमला……

मोहनलालगंज। लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के ग्राम धोबईया मजरा कमालपुर बिचलिका में खेत में काम कर रही एक महिला और उसके पति पर दबंगों ने हमला कर दिया। यह घटना बीते आठ मई शाम लगभग पांच बजे की है जब पीड़िता श्रीमती दुर्गेश कुमार अपने पति के साथ खेत में धनिया की सिचाई कर रही थीं।इसी दौरान गांव के ही निवासी विजय कुमार, संजय पुत्र बुद्धालाल और संजय के मामा का लड़का अजीत कुमार पुत्र मंगल निवासी बैरिसालपुर, थाना निगोहां मौके पर पहुंचे और खेत के रास्ते को लेकर विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि तीनों आरोपियों ने मिलकर पीड़िता और उसके पति दुर्गेश कुमार को गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।जब दुर्गेश कुमार बीच-बचाव के लिए आए, तो उन्हें भी बुरी तरह से पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। इस हमले में दुर्गेश कुमार को गंभीर चोटें आई हैं।पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।