टेंट लगाते समय कर्मचारी करंट की चपेट में आया मोहनलालगंज सीएचसी में हुई मौत……

मोहनलालगंज।लखनऊ, नगराम थाना क्षेत्र के देवती गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक युवक टेंट लगाते समय हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद टेंट मालिक ने घायल को आनन-फानन में अपने निजी वाहन से मोहनलालगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे सीएचसी मोहनलालगंज के लिए रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान 24 वर्षीय शिवचरन पुत्र महेश रावत निवासी रामबक्स खेड़ा मजरा समेसी थाना नगराम के रूप में हुई है। वह रामपाल नामक टेंट मालिक के पास काम करता था, जो नेवाज खेड़ा गांव का निवासी बताया जा रहा है।सूचना मिलते ही नगराम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में नगराम थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामीणों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब शिवचरन टेंट का पोल खड़ा कर रहा था और वह हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। क्षेत्रीय लोगों में इस हादसे के बाद गम और आक्रोश का माहौल है। लोग प्रशासन से बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं और हाइटेंशन लाइन को सुरक्षित दूरी पर शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं।