भारतीय मानवाधिकार परिवार द्वारा किया गया सम्मान समारोह आयोजित

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। कस्बा स्थित श्रीश्याम लांन एंड रिजाॅर्ट में भारतीय मानवाधिकार परिवार द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
बताते चलें कि भारतीय मानवाधिकार परिवार के जनमेजय सिंह रवी के नेतृत्व में क़स्बे के श्याम लांन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश कुमार अवस्थी व अटरिया थाना प्रभारी रोहित दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें मुख्य अतिथि अवस्थी ने कहा कि भारत के नागरिक लोकतंत्र में विश्वास रखने के नाते निश्चित ही जम्मू कश्मीर विधानसभा की नब्बे सीटों के दस वर्षों के बाद होने वाले चुनाव में उसी सियासी दल को जितना चाहेंगे जो उस प्रांत के नवयुवकों को शिक्षित स्वस्थ आत्मनिर्भर बनाए और जनजीवन में समरसता से शांति व प्रगति की राह दिखा सके।वहीं एसओ दुबे ने भी मानवाधिकार के विभिन्न बातों पर अपना प्रकाश डाला। और कार्यक्रम आयोजक रवी सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया और आधा सैकड़ा समाजसेवियों को सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी विकास मिश्रा प्रेमू सिंह अमित सिंह विनीत सिंह अप्पू शैलेन्द्र यादव रामसागर यादव अनिल पांडे सुधीर मिश्रा, राशिद बबलू बंसल कुलदीप प्रवीण सिंह सुग्रीव सिंह सनोज मिश्रा उदय राज भूपेंद्र सिंह परमार ओमप्रकाश गुप्ता राजनीश तिवारी भैया लाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।