वेब सीरीज ‘यूपी 26 एक घमासान” के फिल्मांकन का कार्य सफलतापूर्वक हुआ

बरेली। बेव सीरीज का फिल्मांकन प्रारंभ किया गया था इसमें पीलीभीत के दर्शनीय स्थलों को खूबसूरत चित्रण किया गया है। इसके साथ माय बेव सीरीज के कई महत्वपूर्ण दृश्यों एवं फिल्म के एक आपटा सांग, जो कि कहानी का महत्वपूर्ण भाग है, का फिल्मांकन भी बरेली में किया गया है।
बेव सीरीज की कहानी प्रदेश में बदलती हुई व्यवस्था को दर्शाती है कि किस तरह अपराधियों पर नकेल कली जा रही है। साथ ही साथ मानवीय मूल्यों, पारिवारिक जेन और रोमांस में गुजरती हुई इन्तकाम पर जा कर ठहरती है। जो कि इस वेव सीरीज के सीजन-1 तक की कहानी है। इसके आगे सीजन-2 सऔर सीजन-3 में इस कहानी की नई परते खुतनी बाकी है।
स्थानीय वेब सीरीज में मुख्य कलाकार- कुमर रांझा, मिली, अंशिका चौहान, बरकत नबी खान समीर आजाद दुर्वेश रामेश्वरम योगेन्द्र सिंह भादव जीन बिराज चरानिया है। साथ ही साथ कई स्थानीय कलाकारों ने भी अपने अभिनय की छटा बिखेरी है।