जमीनी विवाद में चटकीं लाठियां, पांच लोग घायल, मुकदमा दर्ज

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के चौखड़िया गांव में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चटकीं। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति को गंभीर हालत के चलते मेडिकल कालेज अयोध्या रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के चौखड़िया गांव के रोहित सिंह ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि रविवार की सुबह उसे जानकारी मिली कि उसके विपक्षी विवादित जमीन पर जानवर बांधकर कब्जा कर रहे हैं। जब वह उन्हें रोकने के लिए मौके पर पहुंचा तो विपक्षी कृष्ण मोहन पाण्डेय व उसके परिजन अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। आरोप लगाया है कि जब उसने विरोध किया तो लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से मारने-पीटने लगे। मारपीट की घटना में बीच-बचाव करने आए उसके भाई सुमित व तुलसीराम को भी मारकर घायल कर दिया। उसके पिता लल्लू सिंह को भी मारा पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव के लोग इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कालेज अयोध्या रेफर कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से कृष्ण कुमार पाण्डेय ने तहरीर देकर बताया कि उसकी पैतृक जमीन का विवाद न्यायालय में विचाराधीन था। पांच अक्टूबर को उसके पक्ष में फैसला आया, जिस पर काबिज होने के लिए वह रविवार को जानवर बांध रहा था। मौके पर पहुंचे लल्लू सिंह, रोहित, सुमित व तुलसीराम गाली-गलौज कर मारने-पीटने लगे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है। रोहित सिंह की तहरीर के आधार पर पांच नामजद व सात अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।