कालेबीर बाबा मंदिर में पत्रकार एसोसिएशन का आयोजन, पूर्व मंत्री वीरेंद्र तिवारी मुख्य अतिथि रहे……..

मोहनलालगंज में ज्येष्ठ के पहले बड़े मंगलवार पर भक्ति की गूंज सुंदरकांड, भजन-कीर्तन और विशाल भंडारों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब….
मोहनलालगंज। ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगलवार को मोहनलालगंज क्षेत्र आस्था, भक्ति और जनसेवा की मिसाल बना रहा। क्षेत्र भर में हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना, सुंदरकांड पाठ, भजन-कीर्तन और विशाल भंडारों का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने श्रद्धा भाव से सहभागिता की और भक्ति रस में सराबोर होते हुए प्रसाद ग्रहण किया।मोहनलालगंज स्थित प्रसिद्ध कालेबीर बाबा मंदिर में पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में भव्य सुंदरकांड पाठ, भजन-कीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पूर्व मंत्री श्री वीरेंद्र तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर कन्याओं को भोजन कराया और फिर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विशिष्ट जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही उल्लेखनीय…….
इस आयोजन में उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला व मोहनलालगंज नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडेय (सत्यम), वरिष्ठ पत्रकार अशोक तिवारी,अखिलेश द्विवेदी,मुकेश द्विवेदी,प्रदीप द्विवेदी,ललित दीक्षित,जय शुक्ला,राघवेंद तिवारी,उमेश गुप्ता,अभय दीक्षित सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। सभी ने भक्ति-भाव से सुंदरकांड पाठ सुना और प्रसाद ग्रहण किया।