उत्तर प्रदेशबरेली

चार दिवसीय उर्से बशीरी का आगाज़ 28 नम्बर से

बरेली। गुलाबनगर स्थित दरगाह हज़रत मोहम्मद बशीर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह का सालाना उर्स की शुरूआत 28 नवम्बर को सुबह बाद नमाज़ ए फ़ज़र क़ुरआन ख्वानी से होगी,बाद नमाज़ ए मगरिब शाम 6 बजे हज़रत शाहजी मियाँ रहमतुल्लाह अलेह के कुल शरीफ रस्म अदा की जाएगी। बाद नमाज़ ए इशा मिलाद ए पाक का नज़राना पेश किया जाएगा।

उर्स कमेटी के मौलाना मोहम्मद मुकीम मियाँ बशीरी ने बताया कि 29 नवम्बर को सुबह कुरआन ए पाक तिलावत दिनभर अकीदतमंदों की हाज़री एवं चादरपोशी के जुलूस का सिलसिला,रात 9:15 बजे हज़रत मोहम्मद बशीर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह के विसाली कुल शरीफ़ की रस्म अदा की जाएगी, 30 नवम्बर को सुबह कुरआन ए पाक तिलावत,चादरपोशी गुलपोशी के जुलूस, बाद नमाज़ ए असर शाम 4:30 बजे हज़रत मोहम्मद बशीर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह के मुख्य मुख्य कुल शरीफ़ की रस्म अदायगी की जाएगी।

1 दिसम्बर को सुबह 10 बजे खास तबरूकात की ज़ियारत अकीदतमंदों को कराई जाएगी और दुआ करने के बाद चार रोज़ा ए उर्स मुबारक का समापन हो जाएगा।उर्स की व्यवस्था सदस्य अहमद उल्लाह वारसी ने कहा कि हज़रत बशीरी मियाँ की दरगाह कौमी एकता और भाईचारे का संदेश देती हैं,उर्स के मौके अन्य जिलों से बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल होते हैं।
ट्रैफिक व्यवस्था के लिये सम्बंधित विभाग से व्यवस्था बनाने की अपील की है।

उर्स के मौके पर डॉ सय्यद शकील अली,ताज़ीम मियाँ साबिर बशीरी,मौलाना मुक़ीम मियाँ बशीरी,अहमद उल्लाह वारसी,पम्मी वारसी,हाजी नज्म शम्सी,अबरार हुसैन,कलीम मियाँ बशीरी,इक़बाल सकलैनी बशीरी,अब्दुल अज़ीज़,जावेद,फ़ाज़िल खान,अहसन मियाँ,ज़ामिन मियाँ,कैफ मियाँ,सलमान बशीरी,सुब्हान बशीरी,राजू बशीरी,फईम बशीरी,तौकीर बशीरी,अतहर वारसी,इम्तेयाज़ बशीरी,वसीम बशीरी,काशिफ़ आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button