उत्तर प्रदेशलखनऊ

करोरा गांव में विशालकाय ब्रह्म भोज का आयोजन

भिक्षुक समेत हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

नगराम , लखनऊ। क्षेत्र के करोरा गांव में कीर्तन भजन के साथ भव्य ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया , करोरा निवासी दीपक तिवारी ने बताया कि उनके पिता अशोक तिवारी 2023 में पितृ पक्ष के दौरान गया जी व जगन्नाथ पुरी गये थे, सफल यात्रा के बाद शुक्रवार को विशाल ब्रह्म भोज का आयोजन किया सर्वप्रथम दूर-दूर से आए सैकड़ो भिक्षुको को पूड़ी , सब्जी, चीनी और बूंदी का प्रसाद खिलाया जिनके जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा। इस दौरान संजू हरि पार्टी द्वारा भजन कीर्तन सुना गए जिसे सुनकर लोग भाव विभोर हो गए , भजन कीर्तन व जयकारों से पूरा गांव भक्ति में शराबोर हो गया । इस मौके पर यज्ञ सम्राट श्री प्रमोदानन्द महराज जी , बाल योगी महेश जी , भाजपा विधायक अमरेश रावत , जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज , भाकियू (धर्मेंद्र गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह साथ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल चौरसिया , जिलाध्यक्ष गिरीश द्विवेदी , प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह , ऋषि मिश्रा , संगीता रावत , प्रताप बहादुर , खंड कार्यवाह मोहनलाल गंज गिरीश त्रिवेदी व दिनेश , समाजसेवी नीरज त्रिवेदी , रज्जन मिश्रा, केपी सिंह समेत हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया , भजन कीर्तन व भंडारा कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button