नौकरी दो नशा नहीं यूथ कांग्रेस ने निकाली रैली – राजकुमार

आशीष तिवारी , बालजी दैनिक
देहरादून , 17 अक्टूबर , इंडियन यूथ कांग्रेस के मुख्यालय नई दिल्ली में नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ कांग्रेस उदय भान व उत्तराखंड प्रभारी सांसद कुमारी शैलजा, पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के नौकरी दो नशा नहीं की रैली निकाली और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर अनेकों कांग्रेसजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर उत्तराखंड प्रभारी व सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि आज जिस प्रकार से नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है क्योंकि युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पा रही है। उन्होंने कहा कि नौकरी दो नशा नहीं रैली के माध्यम से केन्द्र सरकार को जगाने के लिए किया जा रहा है और यह पूरे देशभर में निकाली जायेगी। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने बेरोजगारी पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर रैली में यूथ कांग्रेस प्रभारी चौहान, पूर्व विधायक राजकुमार, यूथ कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, राकेश पंवार, नमन, प्रियांशु आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।