गरीबों-बेसहारों का सहारा बनकर उभरी है अच्छी सोच फाउंडेशन : नजीर मोहम्मद

* फाउंडेशन की बैठक में सम्मान समारोह का आयोजन, संस्था के विस्तार को लेकर हुई चर्चा
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। अच्छी सोच फाउंडेशन की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में सभी ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। इस मौके पर संगठन के प्रति समर्पित सदस्यों एवं पदाधिकारियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया।
रविवार को रमा टेक्निकल स्कूल के पीछे स्थित हॉल में अच्छी सोच फाउंडेशन द्वारा एक त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष नजीर मोहम्मद ने बैठक में मौजूद लोगों के विचारों को सुना और सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती व विस्तार को लेकर अपने-अपने विचार रखे। संस्थापक अध्यक्ष नज़ीर मोहम्मद ने कहा कि समाज हित में वर्षों से कार्य कर रही संस्था अच्छी सोच फाउंडेशन ने शुरुआत में बच्चों की शिक्षा पर विशेष काम किया। उसके बाद गरीब, असहाय व मजदूरों के इलाज के लिए बड़ा योगदान दिया। इसके साथ ही गरीब, मजदूर की जवान बेटियों के हाथ पीले करने में जरूरतमंदों की मदद की। क्षेत्र में आज अच्छी सोच फाउंडेशन गरीबों, मजदूरों, बेसहारों का सहारा बनकर उभरी है। आए दिन समाज में बिना किसी भेदभाव के धर्म व जाति से ऊपर उठकर हर जरूरतमंद तक पहुंच कर अच्छी सोच फाउंडेशन उसका सहारा बनती है। बैठक में संस्था से जुड़े कई नियमों में बदलाव को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें क्षेत्र में एक चैरिटेबल हॉस्टल खोलने के इरादे को फिलहाल स्थगित कर कई अस्पतालों से टाई अप किया गया, जिसमें इलाज में छूट की बात हुई है। यदि सहायता करने की बात हुई तो संस्था अपने फंड के हिसाब से सहयोग भी करेगी। गरीब बच्चों की शिक्षा को लेकर फीस, कलम, किताब-कॉपी की हर संभव मदद तथा क्षेत्र के गांवों में शिक्षा के प्रति जागरूकता मुहिम चलाई जाएगी। फाउंडेशन द्वारा गांवों में मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। इन्हीं सब को लेकर नए रूल फॉलो होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अमर यादव, नरेंद्र यादव, अमर यादव, अशोक श्रीवास्तव, दीपक वर्मा, दुर्गा पटेल, मलिक मुमताज अहमद, राहुल यादव, राज कुमार मौर्य, बिंदेश्वरी वर्मा, डॉ दिव्यांशु वर्मा, डॉ विजय राजभर, जाकिर हुसैन, रंजीत भारती, शहजाद अली, विकास सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।