ग्राम पंचायत सदस्य ने मंडलायुक्त से की शिकायत, विकास कार्यों में अनियमितता का लगाया आरोप

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के विकास खंड इटियाथोक की ग्राम पंचायत विशुनपुर तिवारी में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत सदस्य ललित कुमार दूबे ने देवीपाटन मंडल आयुक्त को शपथ पत्र के साथ शिकायत की है।
शिकायत में बताया गया है कि पंचायत में आज तक कोई खुली बैठक नहीं हुई। ग्राम प्रधान तारावती एक गरीब और पिछड़े वर्ग की महिला हैं। देव प्रकाश तिवारी नाम का व्यक्ति प्रधानी का काम देखता है। उन्होंने कूप और हैंडपंप मरम्मत के नाम पर पैसे निकाल लिए। लेकिन वहां न तो कोई कूप की मरम्मत हुई और न ही हैंडपंप लगाया गया।
इस मामले की शिकायत तहसील दिवस में की गई थी। ग्राम पंचायत सचिव ने 15 फरवरी 2025 को फर्जी रिपोर्ट लगा दी। शिकायतकर्ता ने पिछले दो साल में चार बार जनसूचना मांगी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। 25 फरवरी 2025 को तालाब के किनारे पीली ईंट का खड़ंजा लगाया गया, जिसकी भी जांच की मांग की गई है।
ललित कुमार दूबे ने सरकारी धन के गबन की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है। शिकायतकर्ता ने चेतावनी दी है कि अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वह और कुछ अन्य पंचायत सदस्य इस्तीफा दे देंगे।सचिव जान्हवी तिवारी ने कहा कि आकर मिलिए समाने से बताउंगी फोन पर कोई बयानबाजी नहीं होती है।