जिला अध्यक्ष के स्वागत आगमन पर भव्य समारोह का हुआ आयोजन

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
भारती जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला के प्रथम अटरिया आगमन पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन श्री श्याम लॉन, अटरिया में किया गया। इस आयोजन की अगुवाई समाजसेवी विकास मिश्रा ने की। उन्होंने जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला और विधायक मनीष रावत का फूलों का गुलदस्ता व चांदी का मुकुट भेंट कर आत्मीय स्वागत किया, वहीं ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से स्वागत कर माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम में विधायक मनीष रावत ने भी जिलाध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा, “जन-जन तक भाजपा की योजनाएं पहुंचाना मेरा पहला दायित्व है। संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम किया जाएगा।”
उन्होंने अपने उद्बोधन में ‘”एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा का समर्थन करते हुए कहा कि, “देश में एक साथ चुनाव होना संसाधनों की बचत करेगा और लोकतंत्र को सशक्त बनाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का यह विचार एक मजबूत राष्ट्र की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। तथा बुधवार को ऑपरेशन “सिन्दूर”की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया
आयोजक समाजसेवी विकास मिश्रा ने कहा, “यह स्वागत समारोह कार्यकर्ताओं की एकजुटता, संगठन के प्रति निष्ठा और नेतृत्व में विश्वास का परिचायक है। जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला के मार्गदर्शन में जनपद में पार्टी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी।
समारोह का समापन भारत माता की जय और जय श्री राम की जयघोष के साथ हुआ।
इस भव्य आयोजन में भाजपा जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर ,उपाध्यक्ष करुणाशंकर त्रिपाठी, ललित मिश्र, राकेश पाण्डेय , सर्वेश रावत आयोजक विकास मिश्रा ,मंडल अध्यक्ष अमित सिंह विनीत सिंह अप्पू ,शैलेन्द्र यादव ,सुरेश सिंह परमार, महेंद्र सिंह, बच्चे बाजपेई , कैलाश मिश्रा, प्रशांत तिवारी ,शानू अवस्थी नीरज सिंह आशीष सिंह पिंटू विमल तिवारी अंजनी मिश्रा धर्मेंद्र मिश्रा शुभकरन रावत, प्रभाकर सिंह महेंद्र सिंह सुनील रावत प्रमोद शुक्ला सुनील अवस्थी आदि उपस्थित रहे