सफ़ाई कर्मी की मनमानी के चलते गांव में भीषण गंदगी का अंबार

रिपोर्ट -सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। सिधौली विकासखंड के बिरसिंहपुर में सफ़ाई कर्मी की मनमानी के चलते गांव में भीषण गंदगी का अंबार लगा है ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है।
बताते चलें कि बिरसिंहपुर निवासी श्याम जी गौड़ जो भाजपा नेता हैं उन्होंने ने सिधौली उपजिलाधिकारी को लिखित पत्र देकर बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में बनी नालियां कूड़ा-करकट से जमा होकर बजबजा रही है गांव में तैनात सफ़ाई कर्मी अपने काम को सही तरीके से नहीं कर रहा है ग्रामीणों ने कई बार ब्लाक स्तर पर अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराया पर कोई सफाई कार्य करवाने में रुचि नहीं लिया गाव की नाली व सड़क पर भरा गंदा पानी वाशिंदों के लिए मुसीबत बन गई है ग्रामीणों को संक्रामक कीटाणुओं से डेंगू मलेरिया टाइफाइड जैसी बिमारियों से जूझना पड रहा है सफाई कर्मी सिर्फ कागजों पर सफाई कर अपना वेतन ले रहा है।अगर जिम्मेदार अधिकारी गांव की समस्याओं को संज्ञान में ले तो हो रही समस्याओं से निजात मिल सकता है।एडीओ पंचायत राजेश कुमार ने कहा कि शनिवार को ब्लाक से सफाई कर्मी भेज कर गांव की सफाई करवाएंगे।