वरिष्ठ सपा नेता नान्हू यादव के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष शिवपाल यादव का माला पहनाकर गर्म जोशी से किया स्वागत
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार में सपाई जा रहे है सताये- शिवपाल सिंह यादव

।
बलराम मौर्य/बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या l भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से धवस्त हो गई है। एक विशेष वर्ग आगे होकर खुलेआम पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा किया हुआ है। जिसके चलते समाजवादी पार्टी के सांसद, विधायक व कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं है। उन्हें नाजायज तरीके से फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। यह सरकार जाति धर्म में लोगों को बांटकर नफरत की राजनीति कर रही है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने रविवार को गोंडा से लखनऊ जाते वक्त जिले के हाईवे स्थित औद्योगिक क्षेत्र के पूरा काशीनाथ चौराहे पर कहीं। वरिष्ठ सपा नेता नान्हू यादव के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष शिवपाल यादव का माला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया है। वहीं दुर्गेश यादव गोंडा व प्रदीप यादव कटरा ने राम नामी गमछा व भगवान राम जी का चित्र भेंट किया है। इस मौके पर हनुमानगढ़ी के महंत सूर्यभानदास, रमेश यादव पुल्लू, अकमल खान, शिवम यादव, शेरू यादव, संजय यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।