पति और ससुरालियों की हैवानियत………

दहेज में बुलेट न मिलने पर नवविवाहिता को प्रताड़ित किया, नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील वीडियो बनाया………
मोहनलालगंज। लखनऊ, मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भसन्डा गांव में एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह दस मार्च 2022 को हुआ था। शादी के बाद वह अपने पति और ससुरालियों के साथ रहने लगी थी। पीड़िता के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया, लेकिन ससुराल पक्ष एक बुलेट मोटरसाइकिल की अतिरिक्त मांग कर रहे थे।
दहेज की मांग पूरी न होने पर, पीड़िता के अनुसार, उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू हो गया। मारपीट की घटनाएं आम हो गईं। सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि बीते सितम्बर 2024 में उसके पति ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील वीडियो बना लिया। इस दौरान नशे की हालत में पीड़िता के जेठ ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।पीड़िता ने बताया कि उसका पति उक्त वीडियो उसकी चाची के मोबाइल पर भेज चुका है। जब पीड़िता ने अपने पिता को यह बात बताई और वह ससुराल पहुँचे, तो वहां उन्हें अपमानित कर गालियाँ दी गईं और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया।
कुछ ही दिनों बाद पीड़िता को बुरी तरह मार-पीट कर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि उसका जेठ उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा। हाल ही में तीन अप्रैल 2025 को भी पीड़िता को पति द्वारा बुरी तरह पीटा गया।
इस मामले में पीड़िता ने पुलिस और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। वही मोहनलालगंज पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।