नवजात बालिकायें की मृत्यु के प्रकरण में 08 मई तक प्रस्तुत करें कथन एवं साक्ष्य

मजिस्ट्रियल जांच
प्रयागराज २४ अप्रैल
बीके यादव/ बालजी दैनिक
नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि राजकीय बाल गृह (शिशु), प्रयागराज में आवासित नवजात बालिकायें वन्दना, सरस्वती, दीपिका व गौरी की चिकित्सालय में हुयी मृत्यु के प्रकरण में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा मुझे मजिस्ट्रियल जांच हेतु नामित किया गया है, जिसके अनुपालन में कथन/साक्ष्य/प्रस्तुत करने हेतु दिनांक 11 फरवरी 2025 नियत की गयी थी, परंतु कोई कथन/साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है। इस कारण पुनः कथन/साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण के सम्बंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई कथन एवं साक्ष्य प्रस्तुत करना हो, तो वह मेरे कलेक्टेªट स्थित कार्यालय/न्यायालय में *दिनांक 08 मई, 2025 तक कार्यालय अवधि में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक अपना कथन एवं साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।