पवित्र कार्तिक मास में अक्षय आंवला नवमी पर 10 नवंबर को विशाल प्रभात फेरी मॉडल टाउन क्षेत्र में निकाली जाएगी

बरेली । धार्मिक सेवा समिति बरेली की एक बैठक श्री हरि मंदिर में रवि छाबड़ा जी के निर्देशन में संपन्न हुई,जिसमें धार्मिक सेवा समिति के पदाधिकारियों वा सदस्यों ने भाग लिया। रवि छाबड़ा, संजीव चांदना,अनिल अरोरा,जुगल किशोर,सुशील अरोरा,नवीन अरोरा,मनमोहन सभरवाल, जय गोपाल चावला आदि सभी सदस्यों ने भाग लिया। पवित्र कार्तिक मास में 10 नवंबर 24 को धार्मिक सेवा समिति के तत्वाधान में अक्षय आंवला नवमी पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निकलने वाली विशाल भव्य प्रभात फेरी मॉडल टाउन क्षेत्र में भ्रमण करेगी विशाल प्रभात फेरी के बारे में चर्चा की धार्मिक सेवा समिति के सदस्यों ने अपने अपने विचार वक्त किए ।सभी शहर वासियों से मॉडल टाउन के क्षेत्र वासियों से निवेदन किया कि 10 नवंबर को निकालने वाली भव्य विशाल प्रभात फेरी में शामिल होकर अपने-अपने भाग्य को जगाएं । यह विशाल वा भव्य प्रभात फेरी प्रायः 5बजे से श्री दरगाह मंदिर से शुरू होकर, श्री सनातन मंदिर श्री रामायण मंदिर , श्री हरि मंदिर से परिक्रमा करती हुई दरगाह मंदिर पर समाप्त होगी। प्रभात फेरी प्रथा ठीक 5:00 बजे शुरू होगी।