अयोध्याउत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में सड़क चौड़ीकरण और विकास के नाम पर अवैध तरीके से काटे जा रहे पेड़ – मंशूभाई जी

विश्व पृथ्वी दिवस पर मणिप्राण संगठन ने रैली निकाला, मणिप्राण संगठन अयोध्या ने सौपा ज्ञापन

बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या l प्रकृति संरक्षण हेतु समर्पित मणिप्राण संगठन,अयोध्या, विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल,2025 को पेड़ों की कटाई रोकने,जल और जीवों को संरक्षित करने हेतु रैली एवं ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें प्रकृति संरक्षण से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित कर सक्षम अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री सहित संबंधित मुख्यमंत्रीगणों को अवगत कराने का निर्णय लिया गया l पेड़ों की अंधा-धुंध कटाई के कारण भारत देश में बहने वाली लगभग 1200 नदियों में से मात्र 200 नदियां ही बची हुई हैं। बढ़ती जनसंख्या के कारण लोगों को मकान यातायात जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना जिस प्रकार से सरकार की जिम्मेदारी है। उससे ज्यादा शुद्ध आक्सीजन और शुद्ध जल प्रत्येक प्राणियों की आवश्यकता है। पेड़ों एवं जंगलों की कटाई तथा कीटनाशकों के प्रयोगों से पक्षियों की लगभग सभी प्रजातियां संकटमय है। जिसका दुष्परिणाम मानव विभिन्न बीमारी , महामारी एवं कीट-पतंगों के प्रकोप के रूप में झेल रहा है। उत्तर प्रदेश में सड़क चौड़ीकरण और विकास के नाम पर अवैध तरीके से पेड़ काटे जा रहे हैं। तेलंगाना (हैदराबाद) में कांची गचीबावली जंगल को सरकार ने रातों रात साफ करवा दिया, वहां के पशु-पक्षी और जानवरों का बुरा हाल है। उत्तराखंड में काशी-विश्वनाथ सड़क चौड़ीकरण में 33000 पेड़ काटने को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए। छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य के जंगलों को उजाड़ने के लिए कोयला कम्पनियां तुली हुई है। बकस्वाहा जंगल अभी भी संकटमय है। राजस्थान के बारां में शाहाबाद घाटी पर लगातार खतरा ।मंडरा रहा है।भोपाल,मध्यप्रदेश में सरकार विधायकों मंत्रियों के लिए बंगले बनवाने के लिए 29000 पेड़ो को काटने की योजना में हैं। उपरोक्त सभी प्रकरणों पर यथाशीघ्र कार्यवाही सभी वनों की कटाई रोकने की व्यवस्था करें। अन्यथा हम पूरे भारत के पर्यावरणविद् एवं पर्यावरण शुभचिंतक एक जुट होकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। कार्यक्रम मणिप्राण संगठन अध्यक्ष मंशूभाई जी की अगुवाई में तिकोनिया पार्क तहसील सदर से गांधी पार्क तक रैली निकालकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर ज्ञापन सौंपा गया। उक्त कार्यक्रम में मणिप्राण संगठन के मुख्य सलाहकार राम नेवल वर्मा , गंगोत्री कुमारी , बृजनाथ पटेल, मुखिया जी , राधेश्याम शर्मा अध्यक्ष लोक संचेतना फाउंडेशन, भरत राज वर्मा ,एडवोकेट विनय वर्मा जिला उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)अयोध्या, विवेक पटेल, पूजा मौर्या, शालू कुमारी, खुश्बू कुमारी, रोली गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button