भीषण गर्मी को देखते हुए एनसीपी के प्रदेश महासचिव ने लगवाई प्याऊ जल की टंकी

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
जनपद सीतापुर में राष्ट्रवादी काग्रेंस पार्टी के प्रदेश महासचिव व लखनऊ मण्डल प्रभारी प्रबीण कुमार सिंह ने आज दिनांक 23.4.2025 को लहरपुर विधानसभा श्रेत्र के लालपुर बजार में प्रतीक्षालय और मन्दिर के पास भीषण गर्मी को देखते हुऐ वाटर कूलर स्थापित कराया जिससे भीषण गर्मी में जनता को ठडां पानी पीने को मिल सकें राष्ट्रवादी काग्रेंस पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रबीण कुमार सिंह द्धारा जनता के हर सुख सुविधा के लिये हर प्रकार हर सम्भव प्रयास करने में सदैव हर तरह कि जनता को किसी प्रकार कोई भी परेशानी न हो और जनता के साथ खड़े रहते हैं उदघाटन के समय प्रदेश महासचिव प्रबीण कुमार सिंह और जिला अध्यक्ष ललित सिंह सकरनं ब्लॉक अध्यक्ष अरोज गिरी मेराज अहमद जिला मिडिया प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह श्रेत्र के इन्द्रपाल यादव संतोष रस्तोगी आदि काफी कार्यकता और जनता मौजूद रही