उत्तर प्रदेशसीतापुर
वार्ड नंबर 21 में गंदगी की भरमार स्वच्छ भारत मिशन की जमकर उड़ाई जा रहे हैं धज्जियां

मिश्रिख सीतापुर मोहनलाल चंद्रपुर वार्ड नंबर 21 में गंदगी की भरमार स्वच्छ भारत मिशन की जमकर उड़ाई जा रहे हैं धज्जियां नगर पालिका नगर पालिका मिश्रित की तरफ से नहीं किया जा रहा पालन बताते चले जब मीडिया जानकारी लेने पहुंचे जनता ने बताया कि कायदे से नालियां साफ नहीं हो रही है पुनीत त्रिपाठी पप्पू त्रिपाठी रमेश यादव सुभाष यादव सतीश शास्त्री शुक्ला दया रामपाल इन लोगों ने दिया जानकारी खाली खाना पूर्ति हो रही है अब देखना है जिलाधिकारी क्या ठोस कार्रवाई करते हैं नगरपालिका के खिलाफ