उत्तर प्रदेशप्रयागराज

एनजीबीयू में ‘समागम का शुभारंभ – महाकुंभ 2025’ कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज:-25.12.2024

बीके यादव/बालजी दैनिक

नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के सरपतीपुर परिसर स्थित मानस कम्युनिटी सेंटर में “समागम का शुभारंभ – महाकुंभ 2025” कार्यक्रम पर एक परिचर्चा का आयाेजन किया गया। भारतीय सांस्कृतिक विरासत काे परिभाषित करने वाले विश्व के प्राचीनतम जीवंत उत्सव के प्रतीक महाकुम्भ 2025 तथा क्रिसमस महाेत्सव के पावन अवसर पर आयाेजित इस कार्यक्रम काे सम्बाेधित करते हुए संस्थापक कुलाधिपति श्री जे०एन० मिश्र ने कहा कि समागम के जरिये कटुता, कट्टरता काे दूर कर समरसता लाना तथा सामाजिक साैहार्द के लिए विचार-विमर्श समागम का उद्देश्य है। कुलपति प्राे० राेहित रमेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस समागम काे हम वैश्विक पटल तक ले जाना चाहते हैं जिससे विश्व की तमाम समस्याओं का समाधान इससे हाे सके। प्राे० बृजेन्द्र मिश्र ने ‘समागम का शुभारम्भ- महाकुम्भ 2025’ का परिचय देते हुए महाकुम्भ की महिमा का वर्णन किया। कुलाधिपति मनीष मिश्र एवं प्रतिकुलपति डॉ० एस०सी० तिवारी ने भी कार्यक्रम काे सम्बाेधित किया।
कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन के पश्चात् बिरजू महराज जी व उर्मिला शर्मा की शिष्या कथक नृत्यांगना आरती सिंह ने नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् आशुतोष श्रीवास्तव एवं सृष्टि श्रीवास्तव ने गजल प्रस्तुति दी। इस अवसर डीन अकादमी डॉ० राजेश तिवारी, कुलसचिव डॉ० हिमांशु टण्डन, डॉ० आशीष शिवम, डॉ० राघवेंद्र मालवीय, नमित मिश्रा, डॉ० सव्यसाची, डॉ० छाया मालवीय, डॉ० ममता मिश्रा, शांतनु खरे सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकगण व क्षेत्र के गणमान्य जन माैजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button