उत्तर प्रदेशप्रयागराज

किसान चौपाल के माध्यम से नैनो उर्वरकों के प्रयोग की दी जानकारी

प्रयागराज ०५ मई
बीके यादव/बालजी दैनिक

ग्राम खोजपुर हरभानपुर में कॉर्डेट मोतीलाल नेहरू फार्मर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इफको फूलपुर इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक महोदय ने किसानों को नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रयोग से होने वाले लाभों के विषय में बताया । नैनो उर्वरक पर्यावरण हितैषी उत्पाद है जो हमारे वायु, जल एवं जमीन को सुरक्षित करता है। इनके प्रयोग से सस्ती एवं टिकाऊ खेती का रास्ता खुलता है। इफको सदा किसने की सेवा के लिए तत्पर है। इस चौपाल में कारडेट प्रधानाचार्य डॉक्टर हरिश्चंद्र ने नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया की नैनो डीएपी तरल से 5 एम.एल. प्रति किलो बीज की दर से शोधन करके बुवाई करनी चाहिए या रोपाई वाली फसलों का जड़ शोधन 5 एम.एल. प्रति लीटर पानी के घोल से करना चाहिए। इसी क्रम में और फसल के 35 से 40 दिन की अवस्था पर नैनो यूरिया प्लस का पर्णीय छिड़काव 4 एम.एल. प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर करना चाहिए। इफको फूलपुर इकाई के जनसंपर्क अधिकारी स्वयं प्रकाश ने नैनो उर्वरकों के तकनीकी एवं आर्थिक पहलुओं की जानकारी दी। इस दौरान कृषक राम कुमार, बसु चंद तिवारी विजय बहादुर पटेल ने नैनो उर्वरकों के प्रयोग संबंधी अपने अनुभव साझा किये । इस दौरान विजय बहादुर यादव द्वारा नैनो डीएपी से शोधित कर बोई गई मूंग का अवलोकन भी किया गया। कार्यक्रम में भूलेश्वर नाथ त्रिपाठी प्रधान, चंद्रकांत मिश्रा, अजय शुक्ला, सचिन तिवारी, राममूर्ति यादव सहित भारी संख्या में कृषक जन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कॉरडेट आईआरडीपी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में अवधेश कुमार तिवारी खोजापुर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button