स्कूल के मिड-डे मील में निकला कीड़ा।छात्राओं के बीच मचा हड़कम्प

आधे बच्चे खा चुके थे खाना वीडियो हुआ वायरल
सीतापुर राकेश पाण्डेय। वैसे तो उत्तर प्रदेश में मिड डे मिल योजना की गुणवत्ता पर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं लेकिन जिम्मेदारों ने उठे सवालों से सबक लेकर भी उसमें सुधार करना मुनासिब नहीं समझा।और अब एक बार फिर से मिड डे मील योजना के तहत गुणवत्ता विहीन भोजन परोस कर बच्चों की सेहत के साथ जिम्मेदारों के द्वारा खिलवाड़ किया गया है।
हम बात करते हैं उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के विकास खण्ड कसमण्डा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसमौरा की जहां शुक्रवार को मिड डे मिल में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है।
मेन्यू के मुताबिक खिचड़ी छात्राओं को खाने के लिए दी गई थी। जिसमें खाने के दौरान छात्रा छात्राओं की थाली में खाने के बीच कीड़ा दिखाई दिया जिसके बाद छात्राओं में हड़कम्प मच गया। वहीं तब तक आधे से अधिक छात्राएं भोजन कर चुके थे।जैसे ही यह बात प्रधान अध्यापक के सामने आई तो स्कूल के प्रधान अध्यापक ने बच्चों को खाने से रोक दिया।साथ ही सभी के द्वारा भोजन को फेंक दिया गया। तब तक कुछ बच्चों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
इस सम्बन्ध में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि हमें जानकारी नहीं है यह सब प्रधान को अवगत करायें। इस प्रकार इस मामले में कहीं ना कहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए नजर आये।