श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन में करवाचौथ का पूजन

दैनिक बालजी
ललित कुमार कश्यप
बरेली। श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन आज करवाचौथ का पूजन विधि विधान पूर्वक हुआ। श्री हरि मंदिर में महिलाओं ने गोला बना कर पूजा की थाली घुमाई और गौरी गणेश का पूजन किया।
श्री हरि मंदिर के पुजारी रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि करवाचौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रख कर विघ्न विनाशक गणेश और गौरी की पूजा करती है। विघ्न विनाशक श्री गणेश जी सब के संकट विघ्नों को दूर करते है। सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का निर्जला व्रत रखती है। सायंकाल के समय गौरी गणेश का पूजन करती है,और चन्दमा की पूजा करती है। चंद्रमा को अर्क दे कर अपने पति की दीर्घ आयु की प्राथना करती हैं।
पंडित रमेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि आठ साल से अधिक आयु की कन्या भी इस व्रत को रख सकती है। विघ्न विनाशक श्री गणेश जी सभी की मनोकामना पूर्ण करते है और जीवन में आनंद को बढ़ाते है।परिवार में सुख शान्ति बनी रहती हैं।
आज के कार्यकम में महिला समिति अध्यक्ष रेनू छाबड़ा,कंचन अरोड़ा ,नीलम साहनी,नीलम लुनियाल,नेहा आनंद आदि का सहयोग रहा।