संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने जिला गन्ना अधिकारी को ज्ञापन सौंप दी चेतावनी

रिपोर्ट धर्मेन्द्र पाण्डेय
संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा ,लगभग एक महीना हो गया है हरियावा,अजवापुर दोनों चीनी मिल चलते हुए, लेकिन दोनों में से किसी भी मिल ने सामान्य प्रजाति की पर्ची किसानों को नहीं दी जिससे किसान काफी नुकसान हो रहा है,आज जब हम सब में जिला गन्ना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा तो उन्होंने तत्काल दोनों मिलों से बात करके अवगत कराया , अजवापुर चीनी मिल 18 नवम्बर से किसानों को सामान्य गन्ने की पर्ची देगी ,
हरियावा मिल एक सप्ताह बाद में जब मिल का चतुर्थ पक्ष चलेगा , गन्ना अधिकारी की चतुर्थ पक्ष वाली बात पर किसान नेता नाराजगी जताते हुए कहा ,किसानों को किसी पक्ष से लेना देना नहीं है ,पहला हो या तीसरा, दोनों मिले किसानों को सामान्य प्रजाति की पर्ची तत्काल उपलब्ध कराए, अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहे,
सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरपाल सिंह ने कहा यह समय किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है गेहूं की फसल दिन पर दिन लेट होती जा रही है जिला गन्ना अधिकारी गन्ना आयुक्त से बात कर किसानों की समस्याओं का समाधान करें 21/11.2024 तक यदि हरियावा मिल ने किसानों को सामान्य पर्ची उपलब्ध नहीं कराई तो सभी सेंटरों पर किसानों के समर्थन में संगठन द्वारा आंदोलन किया जाएगा ,
जिसकी सारी जिम्मेदारी मिल प्रबंधन की होगी