महाकुंभ स्वदेशी का चर्मोत्कर्ष है

प्रयागराज ०१ म ई
बीके यादव/बालजी दैनिक
स्वदेशी जागरण मंच के भारतीय संगठक श्री कश्मीरी लाला जी दो दिवसीय काशी प्रांत के प्रवास के क्रम में 30 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को प्रयागराज के स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क कार्रवाई यही ढाबा करके यही लगा दीजिए द्र फटहा कि महाकुंभ ने पुन:स्वदेशी भाव को जागृत करके चर्मोत्कर्ष पर पहुंचा दिया है। कुंभ भारती ज्योतिष गणना के अनुसार एक पंचांग के माध्यम से निमंत्रण प्रदान करता है। महाकुंभ ने इस बात को प्रदर्शतित किया है कि भारत की सामूहिकता, भारत का साहचार्य और भारत भूमि का सह अस्तित्व भारत भूमि एक राष्ट्र के रूप में पुनर्स्थापित करता है। महाकुंभ भारत की विशालता का दर्शन करता है। जैसे भगवान कृष्ण ने बाल सरूप में मां यशोदा को संपूर्ण ब्रह्मांड का दर्शन कराया था इस तरह महाकुंभ ने भारत मां को जनता जनार्दन रूपी ब्रह्मांड का दर्शन कराया है। महाकुंभ भारत की सामूहिक चेतना का प्रतीक है। स्वदेशी जागरण मंच भारत की आर्थिक गतिविधियों को सक्रिय करके प्रत्येक भारतवासी को स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने का आग्रह करता है। यदि भारत को विश्व में आर्थिक महाशक्ति बनना है तो भारत को उद्यमिता का पाठ पढ़ना पड़ेगा। अमेरिका की अर्थव्यवस्था 29 ट्रिलियन डॉलर की है। भारत की अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर की है परंतु भारत की अर्थव्यवस्था सकल घरेलू उत्पाद की मात्रा 6.5% की घाटे की है जबकि अमेरिका का घाटा इससे बहुत बड़ा है। यदि भारत को श्रेष्ठ बनाना है तो भारत के 37 करोड़ नवयुवकों को स्टार्टअप सीखना पड़ेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संयोजक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि भारत को सदैव सजग रहना होगा ।आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करना होगा ।अमेरिका की कंपनी अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन व्यवसाय से लड़ना होगा तभी हम भारत के छोटे व्यवसाईयों की मदद कर सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काशी प्रांत स्वदेशी जागरण मंत्र के प्रांत संयोजक डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि स्वदेशी भारत का स्वाभिमान है। स्वदेशी भारत की आत्मा है। और स्वदेशी से भारत की आर्थिक उन्नयन का मार्ग प्रशस्त होता है। कार्यक्रम का संयोजन जिला संयोजक स्वदेशी जागरण डॉक्टर अश्वनी द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में प्रयागराज के आसपास के जनपदों के लगभग 200 कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर अश्वनी द्विवेदी ने कहा कि प्रयागराज में स्वदेशी की टीम पूरे मन से स्वदेशी के समस्त गतिविधियों का प्रचार प्रसार कर रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर रंजन वाजपेई ने कहा कि स्वदेशी में भारत का लोक मानस एवं मूल भारतीय स्वर की अभिव्यक्ति होती है। कार्यक्रम को संशोधित करते हुए युवा आयाम प्रमुख राय साहब ने कहा कि भारत के युवाओं को रोजगार की ओर मोड़ना है।कार्यक्रम में भदोही के जिला संयोजक मनोज सिंह राधेश्याम उपाध्याय जी विभाग संयोजक प्रयागराज गंगेश नारायण, प्रांतपुर कालिक विवेक जिला पूर्ण काली अंकित। प्रयागराज की समन्वयक राघवेंद्र जी। प्रयागराज कैसा संयोजक भूपेंद्र, प्रयागराज स्वदेशी जागरण मंच के विचार विभाग प्रमुख अजीत तिवारी। प्रांत महिला सह प्रमुख श्रीमती आदर्श तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।