मन्दकारण्य लान एवं रिसोर्ट का क्षेत्रीय सांसद अशोक कुमार रावत ने किया उद्घाटन ।

मिश्रित सीतापुर / मिश्रित कुतुब नगर मार्ग पर नवीन गल्ला मंडी के पहले आम जनता को औसतन एवं सशुल्क बेहतर सेवाऐं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्रीय ग्राम दशरथपुर के निवासी भगवान बक्श सिंह और परिवरीजन कमलेश सिंह तथा पहलवान सिंह द्वारा स्थापित कराए गए मंदकारण्य लान एवं रिसोर्ट का उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद अशोक कुमार रावत द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में बीते रविवार को हर्षोल्लास के साथ सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में किया गया । नव निर्मित मंदकारण्य लान एवं रिसोर्ट उद्घाटन के समय कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय एमएलसी पवन सिंह चौहान ने की तथा विशिष्ट अतिथि का दायित्व क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने निर्वहन किया । उद्घाटन कार्यक्रम से पहले नवनिर्मित रिसोर्ट भवन में अखंड रामायण का पाठ वैदिक मंत्रोचार विधि विधान से हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर क्षेत्र के लग भग एक दर्जन ग्राम प्रधान विशिष्ट आमंत्रित लोग और कई सैकड़ो की संख्या में इलाकाई ग्रामीण उपस्थित रहे ।