दहेज प्रताड़ना को लेकर विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप….

मोहनलालगंज। लखनऊ, निगोहां थाना क्षेत्र के डीहा मजरा उतरावां में दहेज प्रताड़ना का गंभीर मामला सामने आया है। विवाहिता पुत्री महेश रावत निवासी सिर्स निगोहां ने ससुराल पक्ष पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, मारपीट, गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
यह घटना 20 अगस्त 2024 से 9 सितंबर 2024 के बीच की बताई जा रही है। पीड़िता की लिखित तहरीर के अनुसार, ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में अपेक्षित सामान न मिलने पर बार-बार ताना मारकर उसे प्रताड़ित किया गया। विवाहिता ने आरोपियों में उसके पति अनके पुत्र राजेश रावत, सास राजकुमारी पत्नी राजेश रावत और ननद आरती पुत्री राजेश रावत शामिल हैं।पीड़िता का कहना है कि मामूली घरेलू बातों को लेकर भी उसे गालियाँ दी जाती थीं, थप्पड़, घूंसों और डंडों से मारा-पीटा गया और यहां तक कि जान से मारने की धमकियाँ भी दी गईं। पीड़िता ने इस उत्पीड़न से तंग आकर थाना निगोहां में अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई वही पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।