ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ मेडिकल स्टोर संचालक, साइबर अपराध शाखा में दर्ज कराई रिपोर्ट….

मोहनलालगंज।लखनऊ, मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्तेखेड़ा कनकहा गांव के निवासी आनंद कुमार यादव, जो गोपालखेड़ा पुल के पास स्थित लोधो ट्रेडर्स के नजदीक एक मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं, साइबर ठगी का शिकार हो गए। उनके खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने करीब 83,398 रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से निकाल ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते ग्यारह जनवरी व बारह जनवरी को हुई थी। पीड़ित के अनुसार, उक्त राशि फोन-पे जैसे ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर की गई। जब उन्हें अपने खाते से रकम निकलने की जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध शाखा, हजरतगंज में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई।साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उस बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया, जिसमें ठगी की रकम भेजी गई थी। फिलहाल, मामले की जांच विचाराधीन है और संबंधित बैंक खाते की निगरानी की जा रही है।
चूंकि यह घटना मोहनलालगंज क्षेत्र में हुई है, अतः इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गई है। पीड़ित ने मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाए।
साइबर अपराध के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान कॉल्स, लिंक व ट्रांजैक्शन रिक्वेस्ट से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध लेन-देन की जानकारी तुरंत साइबर सेल को दें।