महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे एवं सदस्य स्थाई संसदीय समिति छोटेलाल सिंह खरवार के मध्य बैठक आयोजित

प्रयागराज ०१ म ई
बीके यादव /बालजी दैनिक
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय स्थित विंध्य सभागार में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे एवं माननीय सांसद रॉबर्ट्सगंज एवं सदस्य स्थाई संसदीय समिति छोटेलाल सिंह खरवार के मध्य एक बैठक आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में सर्वप्रथम महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर माननीय सांसद का स्वागत किया। तत्पश्चात उपमहा प्रबंधक/सामान्य रजत पुरवार ने पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उत्तर मध्य रेलवे की उपलब्धियों के विषय में माननीय सांसद महोदय को अवगत कराया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास हेतु प्रमुख विषय रखे। इसमें दीनदयाल उपाध्याय जं से चकिया- नौगढ़ -सोनभद्र वाया भभुआ तक नई रेल लाइन बिछाने, चुनार- लूसा- घोरावल तक नई रेल लाइन बिछाने, रांची राजधानी एक्सप्रेस को 02 घंटे पूर्व रांची स्टेशन से परिचालित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के 02 घंटे पहले चलने से दिल्ली जाने वाले सही समय से दिल्ली पहुंच सकेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने शिवगंगा एक्सप्रेस को मिर्जापुर कछवा होते हुए चलाने पर भी बल दिया । इसके अतिरिक्त मिर्चीधुरी अंडरपास बनाने, हिंदवारी, सोनभद्र रेलवे स्टेशन के बीच अंडरपास तथा नई बाजार से चुर्क नगर पंचायत आने के लिए अंडरपास बनवाने पर जोर दिया । उन्होंने कहा इससे क्षेत्र के नागरिकों को बहुत लाभ मिल सकेगा और उनका रास्ता आसान हो सकेगा सांसद महोदय ने त्रिवेणी एक्सप्रेस को दुद्धी स्टेशन तक चलने की भी मांग की। श्री खरवार ने छत्तीसगढ़ से सोनभद्र के रास्ते लखनऊ एवं दिल्ली के लिए ट्रेनों की भी मांग की, साथ ही उन्होंने सोनभद्र स्टेशन के विकास के क्रम में कोच इंडिकेटर बोर्ड लगाने की भी आवश्यकता जताई।
महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया कि उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के हिस्सों को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और साथ ही जो सुझाव उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र से बाहर के हैं उनके लिए रेलवे बोर्ड को सांसद की भावनाओं से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक जे एस लाकरा सहित उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रधान विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।