उत्तर प्रदेशलखनऊ

“एक राष्ट्र-एक चुनाव” को लेकर मोहनलालगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

विकास को बताया प्राथमिक उद्देश्य जिलाध्यक्ष और क्षेत्रीय मंत्री समेत कई पदाधिकारी रहे मौजूद…….

मोहनलालगंज। लखनऊ, मंगलवार को मोहनलालगंज कस्बे के कोहिनूर लॉन में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष विजय मौर्य, भाजपा अवध क्षेत्र के मंत्री कैप्टन विकास सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि विजय मौर्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ‘एक देश-एक चुनाव’ की व्यवस्था भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम हो सकती है। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव से होने वाले भारी खर्च पर अंकुश लगाकर इन संसाधनों का उपयोग देश के विकास और जनकल्याण में किया जा सकता है।

विशिष्ट अतिथि कैप्टन विकास सिंह ने कहा कि बार-बार आचार संहिता लागू होने से विकास कार्य बाधित होते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि पूरे देश में एक साथ चुनाव कराए जाएं तो संसाधनों की भारी बचत के साथ-साथ प्रशासनिक सुगमता भी सुनिश्चित होगी।कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता अंकुर द्विवेदी ने बताया कि एक साथ चुनाव होने से न केवल सरकार पर आर्थिक बोझ कम होगा बल्कि यह व्यवस्था ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को गति देने में सहायक होगी।बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अवधेश साहू ने की, जबकि संचालन विधानसभा संयोजक शंभूनाथ पांडे ने किया।कार्यक्रम के दौरान हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

बैठक में भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरू पांडे, गोसाईगंज ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा, भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक तिवारी, भाजपा जिलामंत्री हंसराज, वरिष्ठ नेता नागेश्वर द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष चक्रवीर सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सुशील रावत, संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button