जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अंतर्गत गठित जिला संचालन समिति की बैठक सम्पन्न

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अंतर्गत गठित जिला संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारित सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों में चिकित्सकीय जॉच समय से उपलब्ध करायी जाए। लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करते हुये पीड़ितों को नियमानुसार देयराशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पोर्टल पर लम्बित सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये तथा जिन प्रकरणों में किसी दस्तावेज/विवरण की आवश्यकता हो उनमें तत्काल संबंधित स्तर से सम्पर्क कर वांछित दस्तावेज/विवरण प्राप्त कर लिया जाये। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि धनराशि के अन्तरण हेतु बैंक खाते समय से खुलवाये जायें।
जिला प्रबोशन अधिकारी प्रिया पटेल ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं विभिन्न अपराधों से पीड़ित महिलाओं तथा बालिकाओं के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु प्रदेश में उ.प्र. रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना का प्रभावी कियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु जनपद स्तर पर समन्वय एवं पर्यवेक्षण के लिए जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला संचालन समिति का गठन किया गया है। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरणों को संचालन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति द्वारा सभी प्रकरणों पर गहनता पूर्वक विचार करते हुए निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीन रंजन, संयुक्त निदेशक अभियोजन संजय विश्नोई, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार शुक्ला सहित सम्बंधित अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।