जीआईंएस ग्रुप के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले मे मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

पीजीआई/लखनऊ
राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र मे जीआईएस ग्रुप के सदस्यों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा ।
वृन्दावन योजना स्थित जीआईंएस पार्क स्थल पर जीआईंएस ग्रुप के सदस्यों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बेगुनाह लोगों पर हुए हमले की कड़ी निन्दा करते हुए मृतक आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया ।
इस अवसर पर जीआईएस ग्रुप संचालक इंजीनियर लाल बहादुर पाण्डेय ने आतंकवादी हमले को कायरता पूर्ण बताते हुए घोर भर्त्सना की और सरकार से दुख:द एवं बोझिल स्वरों में मांग करते हुए 24 घंटे के अंदर सारी घाटी को छानकर ऐसे कायरों को खाक में मिलाया जाए तभी मृतकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित समझी जाएगी।
इस दौरान भोलेनाथ दुबे , आशुतोष कुमार श्रीवास्तव मुकुंद बाजपेई , अर्जुन, जगदीश, राम नारायन सहित अन्य सदस्यों की मौजूदगी रही ।