प्राईवेट अस्पतालो द्वारा सरकारी नियमों को दरकिनार कर मरीजों का शोषण तथा मानक विहीन चिकित्सा सेवाएं दिये जाने के संबंध ज्ञापन

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर के आह्वान पर आज जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा के नेतृत्व में सीतापुर में स्वास्थ्य सेवाओं के अत्यंत दयनीय स्थिति तथा स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर आम जन के साथ की जा रही भारी लूट के खिलाफ जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर भारत की राष्ट्रपति के नाम सात सूत्रीय प्रत्यावेदन जिला अधिकारी कार्यालय सीतापुर में अतिरिक्त मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रत्यावेदन में कहा गया कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े तमाम ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर तत्काल कार्यवाही आवश्यक है.
पार्टी द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों और निजी चिकित्सकों के खिलाफ आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रत्येक जिले में एक रिटायर्ड जिला जज की अध्यक्षता में स्वतंत्र स्वास्थ्य सेवा शिकायत आयोग बनाते हुए उनके द्वारा 15 दिनों में शिकायत का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को सूचित किए जाने की मांग की गई.
इसी प्रकार प्रत्येक प्राइवेट चिकित्सालय को यथासंभव पारदर्शी बनाने और अपनी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी दरों को सार्वजनिक किए जाने, प्रत्येक सरकारी डॉक्टर के संबंध में प्राप्त शिकायतों का 15 दिनों में निस्तारण किए जाने तथा विभिन्न इलाजों और दवाओं के संबंध में अधिकतम धनराशि की सीमा तय किए जाने की मांग की गई.
पार्टी द्वारा आयुष्मान भारत योजना से संबंधित तथ्यों को प्रत्येक जिले में सार्वजनिक किए जाने की मांग भी की गई.
विरोध प्रदर्शन के दौरान चन्द्र भान सक्सेना प्रदीप कुमार माथुर राजाराम सुशील कुमार मिश्रा विजय कुमार गुप्ता राज कुमार श्रीवास्तव लक्ष्मी कांत बाजपेई रजत शुक्ला भोलानाथ तिवारी पिंकी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.