संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित सौपा ज्ञापन

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से पूर्व में किसान आंदोलन में हुए लिखित समझौते पर अभी तक अमल न होने कारण बारह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया!ज्ञापन में सभी फसलों के लिए कानूनी रूप से गारंटी कृत खरीद के साथ सी 2+50% पर एम एस पी व चार श्रम संहिताओं को निरस्त कर ठेकाकरण पर रोक व संगठित असंगठित श्रमिकों व अनुबंधित श्रमिकों के लिए छब्बीस हजार रुपए मासिक वेतन के साथ दस हजार प्रतिमाह पेंशन के अलावा ऋणग्रस्तता और आत्महत्याओं पर किसानों व कृषि श्रमिकों हेतु ऋण माफी,कम व्याज पर ऋण उपलब्धता व सार्वजनिक सेवाओं के निजीकरण पर रोक,कृषि पंपों हेतु मुफ्त बिजली व घरेलू उपयोग व दुकानों को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने की मांग की! राज्य सरकारों के अधिकारों का अतिक्रमण और कृषि निगमीकरण पर रोक हो रहे अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण को समाप्त किया जाए! मनरेगा में दो सौ दिन का काम और मजदूरी छह सौ रुपए की मांग की है! फसलों और मवेशियों के लिए व्यापक बीमा योजना लागू की जाए!हर तरफ हो रहे असीमित मूल्य वृद्धि पर रोंक और समाज में सांप्रदायिक विभाजन रोकने हेतु कानून पारित किया जाए! ज्ञापन देने वालों में ,मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू,राम सनेही वर्मा, शिव प्रकाश , अनिल कुमार, अनवर सिद्दीकी, संतराम, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन लाल,सुरेश पाल सिंह सुशीला कैलाश तकदीर कुसुम भागौत्मा राजू उर्मिला सीमा शिल्पी रीता समलू,आदि लोग शामिल थे!