उत्तराखण्ड

केदारनाथ में दिख रहा मंत्री सौरभ बहुगुणा का जलवा

मंत्री सौरभ बहुगुणा की सभाओं में जुट रही भारी भीड़

आशीष तिवारी , बालजी दैनिक

देहरादून , 31 अक्टूबर , जहाँ जहाँ किया प्रचार वहां वहां मिली रिकॉर्ड जीत , यही वजह है कि उत्तराखंड भाजपा के लिए पहाड़ों में चुनावी समर के दौरान मंत्री सौरभ बहुगुणा की डिमांड बेहद ज्यादा होती है। मिलनसार व्यवहार , आत्मीयता से बुजुर्गों , महिलाओं से घुलमिल कर बाते सुनना और अपनी कहना तो जूनियर बहुगुणा को सीनियर बहुगुणा से विरासत मे मिला ही है साथ ही अपनी मुस्कुराती छवि से मंत्री सौरभ बहुगुणा ने एक अलग ही इमेज बनाई है जिसका फायदा पार्टी को हर चुनाव में मिलता है।

देश के बेहद चर्चित विधान सभा सीट पर यूँ तो महज उपचुनाव है लेकिन सीट है केदारनाथ की , जहाँ से सीधा रिश्ता जुड़ा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने भरोसे को कायम रखते हुए जीत दिलाने की ज़िम्मेदारी एक बार फिर इसी युवा रणनीतिकार मंत्री पर सौंपी है और यही वजह है कि मंत्री बहुगुणा केदारनाथ के गाँव गाँव में जमकर पसीना बहा रहे हैं।

आपको बता दें कि इस उपचुनाव में भाजपा ने आशा नौटियाल को मैदान में उतारा है जिनके लिए क्षेत्र के ऊखीमठ के जग्गी बागवान एवं जग्गी बेडुला गांव में जनसंपर्क अभियान में मिनिस्टर सौरभ ने जनता को प्रधानमंत्री के विज़न और केदारनाथ के निर्माण कार्यों से हो रहे कायाकल्प का जिक्र किया और कहा कि मतदाता आगामी उपचुनाव से पहले लोगों के मन में भाजपा को लेकर नई ऊर्जा और पुराना स्नेह है। ऐसे में उन्हें विश्वास है, यही ऊर्जा और स्नेह जीत की गारंटी में भी तब्दील होगा। इसके साथ ही केदारनाथ विधानसभा के कालीमठ बाजारमें मंत्री सौरभ ने कहा कि व्यापारी हो या स्थानीय नागरिक उसने विकास की राह पकड़ ली है जिसपर उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार डबल रफ़्तार से आगे बढ़ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button