उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में मॉक ड्रिल का आयोजन

प्रयागराज ०७ म ई
बीके यादव /बालजी दैनिक
देश में जंग के हालात एवं नागरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाप्रबन्धक कार्यालय उत्तर मध्य रेलवे में रजत पुरवार, उप महाप्रबन्धक / सामान्य एवं नियंत्रक उत्तर मध्य रेलवे नागरिक सुरक्षा संगठन के नेतृत्व में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
मॉक ड्रिल के माध्यम बताया गया कि एयर अटैक के दौरान एयर रेड सिगनल के दौरान सायरन बजने पर कैसे बचा जा सकता है एवं अटैक से घायल लोगों को आपात स्थिति में कैसे मदद पहुंचायी जा सकती है। बमबारी के दौरान जमीन पर लेटकर दोनों कानों को हाथ से बंद करना है, जिससे घायल होने की संभावना लगभग 50 प्रतिशत कम हो जाती है। एयर रेड सायरन बजने पर जानमाल की सुरक्षा कैसे की जाये, जिसके तहत लोगों की कैसे मदद की जाये एवं उन्हें सुरक्षित स्थान पर कैसे पहुंचाया जाये, जिसमें मॉक ड्रिल के माध्यम से घायलों को पिक एण्ड बैंक, फायरमैन लिफ्ट, फोर एण्ड एफट मेथड, टू हैण्ड सिट एवं फोर हैण्ड सिट के माध्यम से घायलों को घटना स्थल से सुरक्षित स्थान में ले जाया गया। यह मॉक ड्रिल उप प्रभारी सतपाल सिंह, नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा आयोजित किया गया।
इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य था कि रेल कर्मियों को हर स्थिति में अपने प्रतिष्ठान को सुरक्षित रखना एवं कर्मियों द्वारा उत्पादन को निरन्तर बनाये रखना, कर्मियों के मनोबल को बनाये रखना, साथ ही आपात स्थिति में हमेशा तैयार रहना।
महाप्रबन्धक उपेंद्र चंद्र जोशी द्वारा सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की गई एवं आपात स्थिति में सदैव तत्पर रहने के लिए सजग किया गया।