उत्तर प्रदेशसीतापुर
सीतापुर जनपद में मॉक एक्सरसाइज का किया गया आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर के क्रीड़ा मैदान में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें आपात स्थिति के समय नागरिक सुरक्षा हेतु की जाने वाली गतिविधियों का पूर्वाभ्यास कराया गया। मॉकड्रिल ड्रिल के दौरान बचाव एवं राहत कार्यों का पूर्वाभ्यास भी किया गया। आग लगने पर घायलों को निकालने, उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचानें, आत्मरक्षा, चिकित्सीय सहायता आदि के संबंध में पुलिस विभाग, फायर सर्विस, चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से गतिविधियां की गयी। किसी भी आपात स्थिति में संयम बनाये रखते हुये स्वयं को बचानें का प्रशिक्षण भी सभी को दिया गया। मॉक ड्रिल के दौरान घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से ग्रीन कॉरीडोर द्वारा शीघ्र नजदीकी चिकित्सालय (जिला चिकित्सालय सीतापुर) ले जाकर तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराये जाने का भी अभ्यास सफलतापूर्वक किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में इस मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी विभागों द्वारा अन्तर्विभागीय समन्वय से राहत एवं बचाव कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में सभी को संयम बनाये रखते हुये स्वयं को बचाने का प्रयास करना चाहिये। किसी प्रकार की अफरा-तफरी न फैलायें तथा अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। केवल अधिकृत माध्यम से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार ही कार्य करें।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मॉक एक्सरसाइज के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म की कड़ी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक पोस्ट न करे, जिससे सामाजिक सदभाव प्रभावित हो। उन्होंने कहा कि इस प्रकार नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
मॉक ड्रिल के दौरान सभी को सुरक्षा उपायों के विषय में भी बताया गया। नागरिकों से अपेक्षा की गयी कि किसी भी आपात स्थिति की चेतावनी मिलने पर इसे गम्भीरता से लें तथा मजबूत संरचना वाले स्थान में शरण लें। हमले की आवाज सुनाई दे तो तुरन्त जमीन पर लेट जायें, चेहरे को नीचे करें, सिर और गर्दन को हाथों, बैग, किताब या किसी वस्तु से ढकें। बिजली, गैस और पानी की सप्लाई बन्द रखें। किसी प्रकार की अफरा-तफरी ने फैलायें तथा अफवाहों से बचें, मानसिक रूप से संतुलन बनाये रखें तथा प्रशासन एवं बचाव दल का सहयोग करें।
मॉक ड्रिल के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीन रंजन, उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमन सिंह, प्राचार्य राजकीय इण्टर कालेज अनिल कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।