प्रयागराज में पेट स्कैन की सुविधा, आयी आधुनिक मशीन

प्रयागराज ०६ म ई
बीके यादव/बालजी दैनिक
पेट स्कैन के लिए अब प्रयागराज से बाहर नही जाना पड़ेगा। प्रयागराज में यह सुविधा उपलब्ध है वह भी आधुनिकतम तकनीक पर आधारित है। सबसे सुखद बात यह है कि दिल्ली और लखनऊ से भी कम कीमत (लागत) पर यह सुविधा सेवा की भावना से डा अवनीश सक्सेना उपलब्ध करा रहे हैं।
सी०टी० स्कैन के माध्यम से हुई पूरे शरीर में हुई किसी भी प्रकार की विकृति की पहचान करने में हुई आसानी के बाद, चिकित्सा विज्ञान में अब PET-SCAN अर्थात् (पाजिट्रान एमिशन टोमोग्राफी) ने अद्भुत क्रान्ति ला दी है। यखह बहुत ही आसान, सुविधाजनक और कम खर्चीला, कम से कम समय में होने वाला, एक ऐसी जाँच है जो कैंसर, ट्यूमर, हृदय रोग, पेट और मस्तिष्क विकार के निदान के लिये रेडियोघमी सामग्री का उपयोग करता है। इससे यह सटीक जानकारी मिलती है कि विकृति कहाँ पर है और किस स्तर की है, PET SCAN से ये भी पता चलता है कि शरीर किस तरह से काम कर रहा है। जबकि सी०टी० स्कैन या एम०आर०आई० से केवल शरीर की संरचना ही पता चलती है। यह जानकारी सोमवार को प्रयागराज में पेट स्कैन के विशेषज्ञ डॉ० अविरल सक्सेना ने जो कि प्रयागराज के ही निवासी हैं पत्रकारों से वार्ता कर दी।
PET-SCAN के लिए अब प्रयागराज से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। प्रयागराज में यह सुविधा उपलब्ध है वह भी आधुनिकतम तकनीक पर आधारित है। सबसे सुखद बात यह है कि दिल्ली और लखनऊ से भी कम कीमत (लागत) पर यह सुविधा सेवा की भावना से डॉ० अवनीश सक्सेना उपलब्ध करा रहे हैं।
डॉ० अविरल सक्सेना ने बताया कि सुविधा प्रयागराज में उपलब्ध होने से आस-पास जनपद के मरीज अब इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह सुविधा सबसे पहले प्रयागराज में, क्रिस्टल डायग्नोस्टिक, सिविल लाइन्स, प्रयागराज में उपलब्ध है एवं लखनऊ, कानपुर, बनारस से भी बहुत ही कम लागत में उपलब्ध है। डॉ० अविरल ने पेट स्कैन की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बतलाया कि पेट स्कैन एक शक्तिशाली, अत्याधुनिक चिकित्सा जाँच है जो कि कैंसर व अन्य बीमारियों के निदान, उपचार की योजना और निरन्तर निगरानी के लिये बहुत उपयोगी है। अब मरीजों को इस जाँच के लिये वाराणसी, लखनऊ अथवा कानपुर जाने की जरूरत नहीं रह गई है अपितु दूसरे जनपद जैसे कि प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, फैजाबाद, रीवां, सतना आदि के मरीज भी अन्य शहरों से कम मूल्य पर इस बहु-उपयोगी जाँच सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।