एनजीबीडीयू और एसटीपीआई के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

1 मई 2025 | नेहरू ग्राम भारती (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी)
प्रयागराज ०१ मई
बीके यादव बालजी दैनिक
नेहरू ग्राम भारती (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) ने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के साथ एक सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य स्टार्टअप इनक्यूबेशन, कौशल विकास और छात्रों के लिए इंटर्नशिप के अवसरों को बढ़ावा देना है।
यह समारोह विवेकानंद हॉल, रिसर्च सेंटर में आयोजित किया गया। एसटीपीआई की ओर से प्रमुख अतिथियों में शामिल थे: डॉ. प्रवीण द्विवेदी (सहायक निदेशक), श्री गौतम रंजन और श्री देवेंद्र तोमर।
विश्वविद्यालय की ओर से उपस्थित गणमान्य अधिकारियों में शामिल थे: प्रो. (डॉ.) रोहित रमेश, कुलपति, डॉ. हिमांशु टंडन, कुलसचिव, डॉ. विनोद कुमार पांडेय, डॉ. आशीष शिवम्, डॉ. राजेश केसरी, श्री एस. एस. मिश्रा, डॉ. रमेश चंद्र मिश्रा l, श्री अभय आनंद सिन्हा, श्रीमती शिवानी श्रीवास्तव और श्री शांतनु खरे, वरिष्ठ सीआरसी अधिकारी।
यह सहयोग उद्योग और अकादमिक क्षेत्र के बीच संबंधों को मजबूत करने और छात्रों की व्यावसायिक दक्षता को व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।