उत्तर प्रदेशलखनऊ
नगराम पुलिस ने चार वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार , भेजा जेल

नगराम , लखनऊ। थाना नगराम पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार को चार वारंटियों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि इनमें मितौली निवासी रामू और छेदा खेड़ा मजरा समेसी निवासी भगौती प्रसाद व पालखेड़ा मजरा पतौना निवासी बजरंग और देवी खेड़ा मजरा पतौना निवासी राकेश कुमार है जो लम्बे समय से न्यायालय में पेशी पर नहीं हाजिर हो रहें थे। शनिवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।