उत्तराखण्डराज्य

ईनामी बदमाश की नैनीताल पुलिस ने मुठभेड़, हुआ गिरफ्तार

अनीता तिवारी, बालजी दैनिक

अभियुक्त के विरुद्ध NCR दिल्ली, हरियाणा उत्तराखंड समेत राजस्थान में आधे दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं

अभियुक्त डकैती, चोरी और लूट की वारदातों में संलिप्त रहा है

नैनीताल, 26 नवंबर, प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को प्रभावी कार्ययोजना बनाकर जनपद में ईनामी/ फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक रजत कसना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एफ०आई०आर० न० 1941/2002 धारा 398, 401 भादवि० से सम्बन्धित स्थाई वारंटी / ईनामी अभियुक्त नौशाद को बीती रात को नैनीताल पुलिस टीम द्वारा जिला हापुड़ की सिंभावली थाने की टीम के साथ मिलकर सुरागरसी पतारसी कर दबिश दी गई। जिस दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस और फरार अभियुक्त के बीच मुठभेड के दौरान पुलिस ने घायल अवस्था में ईनामी उपरोक्त को नवादा हापुड़ से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त पिछले 22 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त डकैती, चोरी और लूट की वारदातों में संलिप्त रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

नौशाद पुत्र नूर हसन उर्फ नूरा उर्फ नूर मोहम्मद निवासी मोहल्ला जमाईपुरा बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ व हाल पता – निडोली थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद

बरामदगी का विवरणः-

1. एक अवैध तमन्चा मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर ।

2. एक मोबाइल फोन ।

3. मोटर साइकिल होण्डा साइन रजि0नं0 UP14DY 9282

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button