उत्तर प्रदेशसीतापुर

थानगांव में दरिंदगी की हदें पार गन्ने के खेत में मिला नवयुवती का शव

गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका, हिस्ट्रीशीटर आरोपी फरार

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

सीतापुर (थानगांव)। रविवार सुबह थानगांव थाना क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जगदीशपुर गांव के पास स्थित गन्ने के खेत में एक नवयुवती का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान भटपुरवा मजरा सरैया निवासी पूजा (उम्र लगभग 19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बीते दिनों रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थी।

सूचना के अनुसार, पूजा को मुरौ टोला निवासी आशीष मौर्य पुत्र रमेश चंद्र बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। परिजनों ने इसकी सूचना पहले ही थानगांव पुलिस को दी थी, जिसके बाद शनिवार को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी।

रविवार सुबह करीब ढाई किलोमीटर दूर जगदीशपुर गांव के विश्वनाथन के गन्ने के खेत में शौच के लिए गई महिलाओं ने शव देखा, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। शव की स्थिति अत्यंत वीभत्स थी – युवती अर्धनग्न अवस्था में पाई गई और निचले हिस्से से रक्तस्राव हो रहा था, जिससे गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका गहराई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी आशीष मौर्य एक शातिर अपराधी है और मृतका की मां आरती शर्मा के घर उसका आना-जाना पिछले दो वर्षों से था। दोनों की जान-पहचान लखनऊ के फैजुल्ला नगर में मजदूरी के दौरान हुई थी। मृतका की मां मूल रूप से बिहार की निवासी हैं, और पहले भी उनकी एक पुत्री लखनऊ की गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर चुकी है।

घटनास्थल पर थानाध्यक्ष अतुल शुक्ला, सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव, एडीशनल एसपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह तथा फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

सीओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button