एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र वितरण समारोह सम्पन्न

प्रयागराज: 15 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज में दिनांक 1 मई से 3 मई 2025 तक एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन के अंतर्गत 15 यू.पी. बटालियन से संबद्ध विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के कैडेट्स को उनके प्रशिक्षण के सफल समापन पर ‘सी’ प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर 15 यू.पी. बटालियन एन सी सी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राहुल दुबे ने सभी कैडेट्स को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी का प्रशिक्षण न केवल युवाओं को अनुशासन एवं नेतृत्व कौशल प्रदान करता है, बल्कि उन्हें देशसेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए भी प्रेरित करता है।
यह प्रमाण पत्र उन कैडेट्स के लिए मील का पत्थर है जो भविष्य में सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों या अन्य प्रशासनिक सेवाओं में योगदान देना चाहते हैं।
15 यूपी बटालियन प्रयागराज, समर्पित रूप से युवाओं को राष्ट्र निर्माण हेतु तैयार करने के कार्य में संलग्न है और भविष्य में भी इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु कार्य करती रहेगी।